देहरादून : जिले की डोईवाला थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इस नटवरलाल को गिरफ्तार किया है।चेकिंग के दौरान एक बुलेट मोटर साईकिल, जिसकी आगे की नम्बर प्लेट टूटी हुई थी, को रोका गया जिसे एक युवक चला रहा था। युवक ने अपना नाम आदित्य जोशी पुत्र शिवदत्त जोशी निवासी अठूरवाला जॉलीग्रांट, डोईवाला बताया। उक्त मोटर साइकिल रॉयल इनफील्ड 350 क्लासिक की पंजीकरण संख्या को ऑनलाइन चैक करने पर वाहन के इंजन व चेसिस संख्या में भिन्नता मिली।
कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि उसने मोबाइल एप से एक वाहन बुलेट का नंबर (यूके-07-एफडी-8971) की जानकारी कर उक्त नंबर की नम्बर प्लेट बनाकर अपनी बाइक पर लगाई गई है। युवक के शातिर होने की आशंका के दृष्टिगत पुलिस उसे चौकी ले आई।
पुलिस चौकी आते ही युवक ने सारा सच उगल दिया। बताया कि उसका असली नाम ललित दुग्ताल पुत्र स्व भगत सिंह निवासी धारचूला (पिथौरागढ़) है, आदित्य के नाम से भी लोग उसे जानते हैं।उ
सने बताया वह फर्जी आईडी बनाकर अलग-अलग बैंकों से लोन प्राप्त कर बाइक, स्कूटी व महंगे मोबाइल खरीदता है,फिर उन्हें सस्ते दाम पर दूसरे व्यक्तियों को बेच देता हूँ। आज भी यह मोटर साइकिल किसी व्यक्ति को बेचने जा रहा था।
बरामद मोटर साइकिल आरोपी ने रक्षित द्विवेदी पुत्र श्री गणेश चंद्र द्विवेदी निवासी बामनगांव तहसील मुनस्यारी (पिथौरागढ़ )के नाम से फर्जी आईडी बनाकर बैंक से लोन निकाल कर ली है। पूर्व में भी फर्जी आईडी पर टिहरी गढ़वाल तथा देहरादून से कई वाहन (कार व मोटर साइकिल) तथा मोबाइल फोन फाइनेंस कराए थे, जिन्हें अन्य लोगों को सस्ते में बेच दिया।
आरोपी के पास बैग से एक एप्पल फोन, एक हार्ड डिस्क, भिन्न भिन्न नामों से विभिन्न आईडी जिन पर अधिकांश आईडी पर अभियुक्त की एक ही फोटो लगी हुई थी, बरामद हुई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने जनपद टिहरी गढ़वाल व देहरादून से फर्जी पासपोर्ट, असम से फर्जी पैन कार्ड बनवा रखे हैं, तथा गोवा में फर्जी तरीके से किसी अन्य नाम से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है। आरोपी ने बैंक से फर्जी लोन प्राप्त कर आठ वाहन अलग-अलग नाम से लेने की बात कबूली। अभियुक्त की निशानदेही पर तीन और मोटर साइकिलें, एक कार बरामद की गई।
आरोपी पर मुकदमा
आरोपी युवक के खिलाफ डोईवाला थाने में धारा 419/420/467/468/471/483 दर्ज किया गया है।
बरामद वाहन
आई-20 कार ( यूके-09-बी-8691 ), बुलेट मोटर साइकिल 350 क्लासिक रंग काला ( यूके-14-जी-8367 ), मोटर साइकिल आर-15 यामाहा (यूके-14-एच-0598), बुलेट मोटर साईकिल (यूके-07-एफडी-8971)
बरामद फर्जी अभिलेख
10 आधार कार्ड- (आदित्य सिंह, आदित्य उपाध्याय, यशवंत सिंह, ललित जोशी, रक्षित द्विवेदी के नाम के ) , तीन पैन कार्ड, एक पासपोर्ट, एक वोटर आईडी कार्ड, चार ड्राईविंग लाइसेन्स, दो एटीएम कार्ड, चार मार्कशीट्स
फर्जी आधार कार्ड व पहचान पत्रों के माध्यम से अभियुक्त द्वारा विभिन्न बैंकों से लोन लेकर लाखो रुपए की धोखाधडी की गई है, पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अच्छा वर्कआउट किया गया है , ऐसे सभी व्यक्तियों, जिनके द्वारा आर्थिक अपराधों को बढ़ावा देते हुए लोगों को आर्थिक हानि पहुंचाई जा रही है, उन सभी को चिन्हित कर जल्द ही बेनकाब किया जाएगा।
– अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून