Day 8 : Uttarkashi Tunnel Collapsed updates : सिलक्यारा पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी. कर रहे राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा

 

देहरादून : दीपावली वाले रोज उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में मलबा गिर जाने से 41 श्रमिक फंसे हुए हैं। आठ दिनों के रेस्क्यू के बाद भी उन्हें नहीं निकाला जा सका है। इधर,रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सिलक्यारा पहुंचे।

रेस्क्यू के आठवें दिन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने सिलक्यारा पहुंचे। गडकरी देहरादून से मुख्यमंत्री धामी के साथ पहुंचे हैं।

केंद्रीय मंत्री राहत एवं बचाव कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। इस समीक्षा बैठक के बाद गडकरी सुरंग में हुए भूस्खलन व सुरंग के ऊपर ड्रिलिंग के लिए की जा रही कार्रवाई का जायजा लेंगे।

इधर, सिलक्यारा सुरंग के ऊपर से ड्रिलिंग के लिए अस्थायी मार्ग तैयार कर लिया गया है। जिसके बाद ऊपर एक पोकलैंड मशीन पहुंच गई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लि. के निदेशक अंशु मनीष खलखो ने बताया कि ऊपर से ड्रिलिंग के लिए हुए वैज्ञानिक सर्वे के तहत करीब 103 मीटर चौड़ाई वाले क्षेत्र में ड्रिलिंग की जाएगी।

वहीं, निगम के अधिशासी निदेशक संदीप सुगेरा ने बताया कि सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग के साथ साइड से भी ड्रिलिंग की योजना है। इसमें ऊपर 103 मीटर की चौड़ाई और साइड से ड्रिलिंग के लिए 177 मीटर की दूरी मिली है। ऊपर से ड्रिल कर मजदूरों तक खाना व पानी पहुंचाया जाएगा। जबकि साइड से उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा।

श्रमिकों को निकालने के लिए दुनिया में खोजी गई आधुनिक तकनीक की मदद ली जा रही है। हम जल्द उन्हें निकाल लेंगे।- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

सम्बंधित खबरें