Haldwani Violence : अतिक्रमण स्थल पर पुलिस चौकी स्थापित. दो महिला उप निरीक्षकों ने किया उदघाटन

हल्द्वानी : मलिक का बगीचा ( अतिक्रमण स्थल ) अब पुलिस का बगीचा बन गया है। पुलिस ने वहां बनभूलपुरा की चौकी स्थापित कर दी है।

बनभूलपुरा की हिंसक घटना के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घटना का मुख्य कारण बनी भूमि पर बनभूलपुरा थाना खोलने के निर्देश दिए थे। वर्तमान में थाना पुरानी चौकी परिसर से ही चल रहा है। सीएम के निर्देश के 24 घण्टे के भीतर ही अतिक्रमण स्थल पर पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई।

इस चौकी का उदघाटन पुलिस उप महानिरीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा की उपस्थिति में दो महिला उप निरीक्षकों ने किया। चौकी में एक उप निरीक्षक व 04 कान्सटेबल्स की तैनाती की गई है। मौके पर पीएसी व पैरामिलट्री फोर्स भी तैनात की गई है। एसएसपी ने बताया कि उक्त स्थल पर थाने के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन में भेजा जा रहा है। भविष्य में सभी राजकीय कार्य उक्त चौकी से ही सम्पादित किए जाएंगे।

सम्बंधित खबरें