देहरादून : रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती में दून पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाला गैंग चिन्हित हो गया है। बिहार के सुबोध उर्फ छोटू गैंग ने इस कांड को अंजाम दिया था। पुलिस गैंग की तलाश में जुट गई है।
मालूम हो कि धनतेरस से पहले नौ नवंबर को बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में धावा बोलकर 14 करोड़ से अधिक की ज्वैलरी लूट ली थी। त्योहार के वक्त हुई इस दुस्साहसिक वारदात से पुलिस चौकसी की धज्जियां उड़ गई। एसएसपी अजय सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीनियर अफसरों के नेतृत्व में कई टीमों को जांच में लगा दिया।
बदमाशों द्वारा वारदात में प्रयुक्त आर्टिगा कार और दो मोटर साइकिलें सेलाकुई थाना क्षेत्र से बरामद हुई। अर्टिगा कार में चेसिस नंबर घिसा हुआ था। फोरेंसिक जांच से कार की पहचान स्पष्ट की गई। पता चला कि उक्त अर्टिगा कार जून माह में दो लोगों ने दिल्ली से आगरा के लिए बुक कराई गई थी। आगरा में चालक को बंधक बना कर कार को लूट लिया था। जबकि दोनों बाइक दो महीने पूर्व गुरुग्राम से चुराई गई थीं।
इधर जांच में जुटी टीमें अलग-अलग राज्यों में गैंग के बारे में संपर्क कर रही थी। इस बीच महत्वपूर्ण जानकारी मिली। ज्वैलरी शोरूम, बैंकों और फाइनेंस कम्पनियों में वारदात करने वाले एक गैंग का सरगना सुबोध कुमार बिहार जेल में बंद है। सुबोध जेल से ही गैंग ऑपरेट करता है और अपने साथियों के संपर्क में रहता है। उक्त गैंग द्वारा कई राज्यों में बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया है।
पता चला महाराष्ट्र पुलिस एक केस में सुबोध को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लातूर ले गई है। इसके बाद दून पुलिस की टीम ने लातूर पहुंच कर सरगना सुबोध से पूछताछ की। सरगना से मिली जानकारी के आधार पर दून पुलिस की टीमें गैंग की तलाश में जुट गई हैं। कई राज्यों में गैंग की तलाश में दबिशे दी गई हैं।
फोटो : कैमरे में कैद हुए बाइक सवार बदमाश
बिहार का है सरगना
चिन्हित किए गए गैंग का सरगना सुबोध सिंह उर्फ छोटू उर्फ दिलीप सिंह पुत्र ईश्वरी सिंह है। वह नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के चिश्तीपुर चंडी का रहने वाला है। इन दिनों वह बिहार जेल में बंद है। वह जेल से ही गैंग ऑपरेट करता है।
ज्वैलरी शोरूम में डकैती में माहिर गैंग
सुबोध का गैंग ज्वैलरी शोरूम,बैंकों और फाइनेंस कंपनियों में डकैती डालने में माहिर है। गैंग अब तक कई राज्यों में दो दर्जन से अधिक ज्वैलरी शोरूम, बैंक और फाइनेंस कंपनियों में वारदातों को अंजाम दे चुका है।
फोटो : कैमरे में कैद, शोरूम में आता बदमाश
गैंग द्वारा की गई बड़ी वारदातें
पश्चिमी बंगाल:
1- पुरूलिया में 02 ज्वैलरी शोरूम में 08 करोड रु.के आभूषणों की लूट
2- रायगंज में रिलाइंस ज्वैलरी शोरूम में करोड़ों के आभूषणों की लूट
3- हुगली में 15 सितंबर 22 को 10 करोड रु 0 मूल्य के 20 किलो सोने की लूट
4- आसनसोल में 20 जनवरी 20 को गणपति ज्वैलर्स में में 05 करोड़ कीमत की ज्वैलरी की लूट
5- बडानगर में मन्नपुरम गोल्ड में 11 करोड़ कीमत के 22 किलो सोने की लूट
6- आसनसोल में 23 दिसंबर 17 में मुथूट फाइनेंस में 14 करोड़ कीमत के 27 किलो सोने की लूट
महाराष्ट्र:
1- सांगली में रिलायंस ज्वैलरी शो रूम में 04 जून 23 को 14 करोड़ के आभूषणों की लूट
2- लातूर में ज्वैलरी शोरूम में लूट का प्रयास।
3- नागपुर में मन्नूपुरम गोल्ड में 15 करोड़ कीमत के लगभग 29 किलो सोने की लूट।
बिहार:
1- पटना में पंचवटी ज्वैलर्स मे 05 जून 19 को 05 करोड रु 0 कीमत की ज्वैलरी की लूट।
2- धनबाद में 25 अप्रैल 23 को फाइनेंस कम्पनी में लूट का प्रयास।
मध्य प्रदेश:
1- कटनी में दिनांक: 26 नवंबर 22 को मन्नूपुरम गोल्ड में 08 करोड़ कीमत के 16 किलो सोने व 05 लाख नगदी की लूट
राजस्थान:
1- प्रतापनगर उदयपुर में 29 अगस्त 22 को मन्नूपुरम गोल्ड में 12 करोड़ कीमत के 24 किलो सोने व 11 लाख नगदी की लूट
2- भिवाडी में एक्सिस बैंक में 90 लाख नगदी व 30 लाख कीमत के सोने की लूट।
3- मानसरोवर में मुथुट फाइनेंस में 27 लाख की लूट।