Sheetkalin Chardham Yatra : बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे सीएम धामी. कहा-अब सालभर चलेगी चारधाम यात्रा

देहरादून: उत्तराखंड में अब शीतकालीन चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो चुकी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बाबा केदार के गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदार के दर्शन किए।

सीएम धामी दो दिवसीय रुद्रप्रयाग जिले के दौरे पर पहुंचे हैं। रविवार को सीएम ने ओंकारश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली को प्रार्थना की। इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि चारधाम यात्रा सालभर चलती रहे। छह महीने केदारनाथ और शीतकाल में शीतकालीन यात्रा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में चारधाम यात्रा गेमचेंजर साबित होगी। इस बार दैवीय आपदा के बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे।

सम्बंधित खबरें