देहरादून : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट जय बाबा केदारनाथ के उदघोष तथा सेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच शुक्रवार सुबह विधि- विधान से खुल गए। इस अवसर पर दस हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के गवाह बने।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कपाट खुलने के अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। कहा कि इस बार चारधाम यात्रा नया कीर्तिमान बनाएगी। इस दौरान सात हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने। साथ ही कपाट खुलते समय तीर्थयात्रियों पर आकाश से हेलीकाप्टर द्वारा फूलवर्षा की गई।
कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं का अभिवादन करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
शुक्रवार प्रातः चार बजे से मंदिर परिसर तथा दर्शन पंक्ति में यात्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। रावल धर्माचार्य तथा पुजारी गणों ने द्वार पूजा शुरू की। भगवान भैरवनाथ तथा भगवान शिव का आह्वान कर सुबह सात बजे श्रीकेदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलने के बाद भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से श्रृंगार रूप दिया गया।उसके पश्चात श्रद्धालुओं ने दर्शन शुरू किए।