हल्द्वानी : ऊधमसिंह जिले में एक पुलिस इंस्पेक्टर की इनदिनों इश्कबाजी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। उन पर इश्क का भूत इस कदर सवार हुआ कि पड़ोसी से विवाद की पैरवी में आई युवती से ही इश्क का इजहार करने लगे। ऑडियो वायरल हुई तो मामला पुलिस के प्रदेश मुखिया तक जा पहुंचा। अब इन इंस्पेक्टर साहब के करतूतों की जांच एक महिला आईपीएस अफसर को सौंपी गई है।
इश्कबाज यह इंस्पेक्टर ऊधमसिंह नगर जिले के एक थाने के इंचार्ज हैं। हाल ही पड़ोसी से विवाद का एक मामला उनके थाने में आया। जिसमें दोनों पक्ष की तरफ से तहरीर दी गई थी। इसमें एक पक्ष की पैरोकारी सत्ता से जुड़े एक नेताजी कर रहे थे, इसलिए थाना पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई कर दूसरे पक्ष के व्यक्ति व उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया। पिता व बेटी अभी रुद्रपुर जेल में हैं। पिता व बहन की गिरफ्तारी के बाद मुकदमा लिखवाने को मामले की पैरवी दूसरी बेटी करने लगी। इसके लिए युवती को कई बार थाने आना-जाना पड़ा, जिससे उसे बतौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर से भी मिलना पड़ा।
इंस्पेक्टर साहब रिपोर्ट लिखने को लेकर युवती को न केवल टाल रहे थे बल्कि उससे इश्क का इजहार करने लगा। इंस्पेक्टर की इस करतूत का ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में युवती इंस्पेक्टर से रिपोर्ट लिखने की बात कह रही है, जबकि इंस्पेक्टर उसे टाल कर इश्कबाजी पर उतरा हुआ है। इंस्पेक्टर युवती से मिलने की इच्छा जताकर किस देने की बात कह रहा है। युवती लगातार उसे टाल रही है और कहती है कि वह ऐसी लड़की नहीं है। इसके बाद इंस्पेक्टर साहब एकतरफा इश्कबाजी कर रहे हैं।
यह ऑडियो वायरल होने के बाद किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने पूरे प्रकरण से डीजीपी को अवगत कराया। डीजीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच ऊधमसिंह नगर जिले में तैनात महिला आईपीएस अफसर निहारिका तोमर को सौंपी है। विभागीय शिकंजा कसते ही इंस्पेक्टर साहब का इश्कबाजी का भूत उतर गया है और युवती की मौन-मनोव्वल को पेशबंदी में जुट गए हैं।