ऋषिकेश में गंगा में डूबे दो युवक. दिल्ली से घूमने आए थे. तलाश में जुटी एसडीआरएफ

देहरादून : ऋषिकेश में आज सुबह गंगा में नहा रहे दो युवक तेज बहाव में बह गए। दिल्ली से पांच युवक ऋषिकेश घूमने आए थे, नहाने के दौरान हादसा हो गया। एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा है।

पुलिस के अनुसार, कल्याण कैंप दिल्ली निवासी आकाश पुत्र इन्दरपाल, संदीप पुत्र गणेश, सचिन पुत्र राम तीरथ, साकेत दिल्ली निवासी राजीव चौधरी पुत्र सुभाष चंद व शक्ति विहार मीठापुर दिल्ली निवासी महेश पुत्र डाल चंद ऋषिकेश घूमने आए थे। रविवार सुबह पांचों युवक शिवपुरी में गंगा में नहाने के लिए चले गए।

युवक गंगा में नहा ही रहे थे कि आकाश (23) और संदीप(23) अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए और बह गए। साथी युवक कुछ समझ पाते कि इससे पहले ही वे आंखों से ओझल हो गए। तीनों युवक तत्काल नदी से बाहर आए और उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में बताया। जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ व पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और युवकों की तलाश में जुट गए। लेकिन दोनों युवकों को पता नहीं चल सका।

सम्बंधित खबरें