Day 12- Uttrakashi Tunnel collapsed rescue updates : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और सीएम धामी ने सुरंग में लिया जायजा. पीएम मोदी ने लिया अपडेट.12 मीटर ड्रिलिंग शेष

देहरादून : सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग में जाकर रेस्क्यू का जायजा लिया। केंद्र से सात सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम सिलक्यारा पहुंची है। 12 मीटर ड्रिलिंग शेष रह गई है।

सुरंग हादसे का आज 12 वां दिन है। उम्मीद की जा रही है कि आज सभी 41 मजदूरों का सफल रेस्क्यू कर लिया जाएगा। इसके लिए घटनास्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टनल के बाहर 41 एंबुलेंस खड़ी की गई हैं।

माना जा रहा है कि रेस्क्यू करने में पांच से 6 घंटे लग सकते हैं। फिलहाल टनल में ड्रिलिंग का काम जिस सरिया के बीच में आने से रुक गया था, उसे काट लिया गया है. अब तेजी से ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है। इधर, केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह के नेतृत्व में केंद्र से सात विशेषज्ञों की टीम सिलक्यारा पहुंची हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल रात से मातली में डेरा डाले हैं। सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री भी मौके पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 45 मीटर पाईप डाला जा चुका है। ड्रिलिंग में मोटा सरिया सामने आने से व्यवधान हुआ था,जिसे हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही श्रमिकों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *