Haldwani Violence : मास्टरमाइंड मलिक के घर की कुर्की. दरवाजे, खिड़कियां भी उखाड़ ले गई पुलिस

हल्द्वानी : बनभूलपुरा हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक के घर की कुर्की कर ली गई। टीम सारा सामान जब्त करने के साथ ही दरवाजे और खिड़कियां भी उखाड़ कर ले गई।

बनभूलपूरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पर शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने बनभूलपुरा हिंसा में फरार चल रहे अब्दुल मलिक सहित नौ आरोपियों के पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टर जारी कर दिए हैं। इसके अलावा मलिक के घर की कुर्की की गई है। दो और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।

पकडे गए आरोपियों में अजीम (21) पुत्र मोहसिन निवासी इंद्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा और शाहाबुद्दीन (37) पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी गोपाल मंदिर के पास, अबरार बार्बर के सामने नई बस्ती, इंद्रानगर हैं। अभी तक 44 उपद्रवी गिरफ्तार हो चुके हैं।

इधर, अब्दुल मलिक के घर की कुर्की के दौरान नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने दरवाजे तक उखाड़ लिए। घर से कब्जे में लिया गया सामान ट्रैक्टरों में भरकर नगर निगम भेजा गया। प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि हल्द्वानी में ही अभी उसकी कई संपत्तियां हैं, जहां भी कुर्की की कार्यवाही की जा सकती है।

मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम को घर पर अब्दुल मलिक का भांजा नफीस ही मिला। उसने हाथ जोड़कर पुलिस अफसरों से घर का सामान जब्त नहीं करने की अपील की, लेकिन टीम ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।

टीम ने घर से सोफा, चारपाई, गद्दे, पंखा, फ्रिज, टीवी, कुर्सी, टेबल सहित घर में रखा सारा सामान जब्त कर लिया। टीम ने घर का सारा सामान जब्त करने के साथ ही दरवाजे और खिड़कियों के पल्ले भी तोड़ लिए। दरवाजों को नगर निगम कर्मचारियों ने संबल से उखाड़े। टीम ने सिर्फ बर्तन और किचन का सामान छोड़ा है।

सम्बंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *