देहरादून : सिलक्यारा सुरंग में ड्रिलिंग पूरी होने के बाद पाईप डाला जा रहा है। कुछ ही देर में मजदूर बाहर आ सकते हैं। मेडिकल टीम एंबुलेंस समेत सुरंग में मौजूद है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अंदर पहुंच गए हैं।
सूचना है कि कुछ मजदूरों को पाइप से बाहर निकाला गया है। मेडिकल टीम भी सुरंग के अंदर है। कुछ परिजनों को भी वहां बुलाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सुरंग में पहुंच गए हैं,जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह बाहर आ गए हैं।
उधर, ड्रिलिंग पूरी होते ही अंदर फंसे मजदूर खुशी से झूम उठे। ड्रिलिंग करने वाली ऑगर मशीन के ऑपरेटर शंभू मिश्रा ने बताया कि 1 बजकर 50 मिनट पर जब पाइप आर-पार हुआ तो अंदर फंसे मजदूर खुशी से झूम उठे। उन्होंने हाथ हिलाकर खुशी जताई।
सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू के सफल होने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू टीमों को बधाई दी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा बाबा बौखनाग की असीम कृपा रही। करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
17 दिन बाद सुरंग से खुशखबरी आई है। रैट माइनर्स की टीम ने मैनुअल ड्रिलिंग पूरी कर दी है। श्रमिकों तक पाइप पहुंच चुका है। पाइप वेल्डिंग किया जा रहा है, जिससे मजदूरों को कोई क्षति न पहुंचे। सुरंग के बाहर वी एंबुलेंस व डाक्टरों की टीम तैनात है। वहीं, एक एंबुलेंस अंदर भी गई है। श्रमिकों को सुरंग से निकालते ही चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा।
ड्रिलिंग पूरी होने पर रेस्क्यू में जुटी टीम के सदस्यों ने विक्ट्री का चिन्ह बनाकर खुशी का इजहार किया। उधर, श्रमिकों के स्वागत के लिए लोग फूल मालाएं लेकर सुरंग में पहुंच गए हैं। चिन्यालीसौड़ में अस्पताल में 41बेड तैयार रखे गए हैं। इसके अलावा वहीं हेलीपेड पर चिनूक हेलीकॉप्टर तैयार खड़ा है। यदि किसी मजदूर का स्वास्थ्य बिगड़ता है तो उसे तुरंत देहरादून लाया जाएगा।