देहरादून : ऋषिकेश में ज्वैलर्स के साथ हुई लूट में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल, तमंचा, कारतूस व ज्वैलरी बरामद की गई है। उसके साथी की तलाश की जा रही है।
ऋषिकेश के गढ़ी रोड निवासी प्रवीण वर्मा की दुर्गा ज्वैलर्स नाम से दुकान है। 18 मार्च को प्रवीण वर्मा अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। रास्ते में गली न0-7 में बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर धमकाते हुए बैग लूट लिया। बैग में 25-30 हजार रूपये तथा ज्वैलरी थी। लूट का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई।
घटना के खुलासे को एसएसपी के निर्देश पर कई पुलिस टीमें गठित की गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। बदमाशों की तलाश में टीमों को दूसरे राज्यों व जिलों के रवाना किया गया। पुलिस को पता चला कि घटना को मेरठ क्षेत्र के दो बदमाशों ने अंजाम दिया है। इस पर एक टीम मेरठ भेजी गई, जिसने संदिग्ध बदमाशों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई।
इधर, पुलिस को जानकारी मिली कि ऋषिकेश ज्वैलर्स लूट में शामिल अभियुक्त मनोज सिरोही दुबारा किसी घटना को अंजाम देने को देहरादून की ओर गया है। आशारोडी बैरियर पर चैकिंग में जुटी पुलिस टीम ने सहारनपुर की ओर से आ रही एक मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया, तो उसने भागने का प्रयास किया। घेराबंदी होने पर बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भाग गया। जवाबी फायर में अभियुक्त के पैर पर गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। बाद में पुलिस ने उसे महंत अस्पताल में भर्ती कराया।
अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने साथी मोहित के साथ मिलकर ऋषिकेश में लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट में प्रयुक्त बाइक को घटना से एक दिन पहले हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी किया था। पकड़ा गया अभियुक्त आदर्श नगर (मेरठ) का रहने वाला है। जबकि मोहित भी मेरठ का ही रहने वाला है। ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट का कहना है कि मोहित की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।