Dehradun Fake medicine racket: पांच राज्यों में फैला था नकली दवाओं का कारोबार.दो साल में सात करोड़ से अधिक की नकली दवाएं बेची

देहरादून : नकली दवाओं का कारोबार पांच राज्यों तक फैला हुआ था। कमाई का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि दो साल में सात करोड़ से अधिक मूल्य की नकली दवाएं बेची जा चुकी थी। पुलिस पूरी मुस्तैदी से इनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।

दिल्ली, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश आदि में करीब 44 स्थानों पर की जाती थी नकली दवाओं की सप्लाई

बीते दो साल में सात करोड़ रुपए मूल्य की नकली दवाएं बेची गई

इसी सितम्बर माह में दिल्ली के एक सप्लायर को 90 लाख रु मूल्य की नकली दवाओं की खेप भेजी गई

विभिन्न राज्यों में नकली दवाओं की खेप के जब्तीकरण हेतु एसएसपी देहरादून ने स्पेशल टीम का गठन कर किया रवाना

ड्रग कंट्रोलर देहरादून को अभियुक्त द्वारा सप्लाई की गई नकली दवाओं के सप्लायरों की सूची दी गई

विभिन्न राज्यों के सम्बन्धित पुलिस अधीक्षकों से नकली दवाओं के जब्तीकरण हेतु किया गया पत्राचार

मालूम हो कि 14 अक्तूबर को रायपुर थाना पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम ने जनपद देहरादून व हरिद्वार में नकली दवाओं की फैक्ट्री पर छापा मारते हुए भारी मात्रा में नकली दवाएं बरामद की थी। मुख्य अभियुक्त सचिन शर्मा व उसके पार्टनर विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया था।

इस सम्बन्ध में थाना रायपुर में धारा: 420, 467 468, 471, 483,336 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।नकली दवाओं के व्यापार में लिप्त अभियुक्तों के खातों से लाखों रुपए के बैंक ट्रांजेक्शन का होना पाया गया था, साथ ही नकली दवाओं की खेप को देश के अलग-अलग राज्यों में करीब 44 स्थानों पर सप्लाई किया जाना प्रकाश में आया था।

इस सम्बन्ध में वाणिज्य कर विभाग से सम्पर्क कर अभियुक्तों की बैंक डिटेल्स से सम्बन्धित डाटा प्राप्त किया गया। जिसमें वर्ष 2022 व 2023 के दौरान दो वर्षो में लगभग सात करोड रु मूल्य की दवाओं को अभियुक्तों द्वारा देश के अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई की गई है। साथ ही दिल्ली के एक सप्लायर को 90 लाख रू मूल्य की दवाएं इसी सितम्बर माह में सप्लाई की गई।

एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल स्पेशल टीम गठित करते हुए उक्त स्थानों पर नकली दवाओं की रिकवरी हेतु टीम को रवाना कर दिया। जिससे उक्त नकली दवाओं को उपभोक्ताओं तक पहुंचने से रोका जा सके।

इसके अतिरिक्त ड्रग कंट्रोलर देहरादून से पत्राचार कर उनके माध्यम से सम्बन्धित स्थानों के स्वास्थ्य विभाग के ड्रग कंट्रोलर से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। साथ ही सम्बन्धित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी इस सम्बन्ध में अवगत करा दिया गया है।

Dehradun Fake medicine racket : हरिद्वार,देहरादून में नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़.29 लाख की नकली दवा/कैप्सूल्स बरामद

सम्बंधित खबरें