Haldwani crime news : 15 टोल और 300 सीसीटीवी खंगालने के बाद पकड़े दो चोर. महेंद्रा शोरूम से उड़ा ले गए थे तिजोरी

हल्द्वानी : यहां महेंद्रा शोरूम से तिजोरी चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। 15 टोल और 300 सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस को सफलता मिली।

मालूम हो कि 14 अक्तूबर की रात्रि चोरों ने रामपुर रोड़ स्थित महेंद्रा शोरूम बजरंग मोटर्स में धावा बोलकर तिजोरी चुरा ली थी। जिसकी रिपोर्ट अगले दिन शोरूम स्वामी संजय अग्रवाल ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया। शोरूम में नकबजनी की इस घटना के खुलासे को पुलिस ने नकबजनी की घटना का खुलासा करने हेतु घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी, संदिग्धों से पूछताछ कर जानकारी एकत्र की।
लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से फीड लेकर संदिग्धों की तलाश करने हेतु 15 से अधिक टोल की चेकिंग की गई। पुलिस को सफलता मिली और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में मध्य प्रदेश के इंदौर के मरीमाता मोरोद निवासी राहुल मोहिते पुत्र कमल मोहिते और करन चौहान पुत्र सीताराम हैं।

दो आरोपी विजय उर्फ काना और शिवा चौहान फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त मारुति कार (MP09ZV6880) का प्रयोग किया गया था, उसे बरामद कर लिया गया। इसके अतिरिक्त 2.3लाख रुपए, शोरूम से चोरी की गई तिजोरी, तिजोरी तोड़ने में प्रयुक्त किया गया हथौड़ा और रॉड को भी बरामद कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि निजी कार को प्रतिदिन 3000 रुपए की दर से किराए पर लिया था। हल्द्वानी पहुंचकर कई शोरूम की रैकी की थी। जिसके बाद मौका पाकर महेन्द्रा शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तिजोरी को उठाकर इसी कार से लेकर बेलबाबा से आगे टांडा जंगल में गए थे। वहां तिजोरी को लोहे के घन से तोड़ा गया फिर नकदी लेकर फरार हो गए।

सम्बंधित खबरें