Nainital news : नैनीताल के वीरभट्टी में मदरसे पर चला बुलडोजर.अवैध गतिविधियों के चलते पिछले माह हुआ था सील

नैनीताल के वीरभट्टी क्षेत्र में पिछले महीने इस अवैध मदरसे का भंडाफोड़ हुआ था. मदरसा अवैध गतिविधियों का केंद्र बना हुआ था. मदरसे से 24 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया था. बच्चों को पोर्न फिल्में दिखाने के साथ ही किया जाता था शोषण

नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दौरे से दो दिन पहले प्रशासन ने वीरभट्टी क्षेत्र में स्थित अवैध रूप मदरसे पर बुलडोजर चला दिया। पिछले महीने अवैध गतिविधियों के चलते मदरसे को सील किया गया था।

वीरभट्टी में यह मदरसा काफी दिनों से अवैध रूप से चल रहा था। मदरसे में अवैध गतिविधियां चलने और बच्चों का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न होने की शिकायतें मिली थीं। इसके बाद जिला प्रशासन ने इस मदरसे पर छापा मार कर इसे सील कर दिया था।

मदरसे में बच्चों के साथ कुकर्म करने के आरोप भी लगे थे। छात्रों ने बताया था कि मदरसे के मौलवी के बेटे इब्राहिम के द्वारा उन्हें धमकी दी जाती थी। मारपीट या मदरसे में होने वाली बातों की जानकारी परिजनों को देने पर उन्हें (परिजनों) को जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी।

मदरसा संचालकों पर छात्रों को पॉर्न वीडियो दिखाने का भी आरोप लगाया गया था। मदरसे के छात्रों ने बताया था कि मदरसे में शाम को उन्हें एलईडी टीवी में मौलाना और उनके बेटे के द्वारा पॉर्न वीडियो दिखाए जाते थे। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती थी।

सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में जब वहां छापा मारा गया तो पता चला कि ये मदरसा अवैध है। रेस्क्यू टीम ने अवैध मदरसे से 24 बच्चों को मुक्त कराया था। इस अवैध मदरसे में पढ़ने वाले एक छात्र के परिजनों ने नैनीताल के डीएम को गोपनीय पत्र लिखा था। इस पत्र में वीरभट्टी के अवैध मदरसे में चल रही अवैध गतिविधियों और बच्चों के शोषण की शिकायत की गई थी। इस पत्र के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की थी।

मदरसे में छात्रों को जानवरों की तरह कमरों में ठूंस कर रखा गया था। मदरसे में पेयजल बहुत ही गंदा था। इस गंदे पानी को पीने से अनेक छात्र बीमार हो गए थे। इधर, जिला प्रशासन की टीम ने आज गुरुवार को बुलडोजर चला कर अवैध मदरसे को जमींदोज कर दिया। दो दिनों बाद मुख्यमंत्री धामी वीरभट्टी स्थित पार्वती प्रेमा जगाती स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में आएंगे। इसके चलते प्रशासन द्वारा आज अवैध मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया।

सम्बंधित खबरें