हल्द्वानी : कुमाऊं में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से गौला नदी पूरे उफान पर है। जल स्तर बढ़ने से अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम को खतरा बढ़ गया। लालकुआं में रेलवे ट्रैक व स्टेशन पानी में डूब गया है। जिससे काठगोदाम-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनों के स्टेशन बदले गए हैं।
पहाड़ में लगातार हो रही बारिश से गौला नदी के जल स्तर में इजाफा हो रहा है। नदी का जल स्तर 35 हजार क्यूसेक से अधिक रिकॉर्ड किया गया। हल्द्वानी में जल स्तर बढ़ने से नदी का कटाव अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की ओर तेजी से हो रहा है। नदी और स्टेडियम के बीच कुछ ही मीटर का फासला रह गया है।
नगर मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई व सहायक खेल निदेशक रशिका सिद्दीकी समेत आपदा की टीम ने स्टेडियम पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी तरफ नदी हल्द्वानी रेलवे स्टेशन की तरफ भी कटाव कर रही है। पिछले साल नदी के कटाव की वजह से रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। स्टेशन की सुरक्षा को बनाई जा रही सेफ्टी वाल तक पानी पहुंच गया है।
गौला नदी से लालकुआं में क्षेत्र में भी भारी नुकसान हो रहा है। नदी का पानी तेजी से कटाव कर आबादी की ओर बढ़ रहा है। लालकुआं में रेलवे ट्रैक व स्टेशन पानी में डूब गया। इसके चलते काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। कई ट्रेनों का संचालन पंतनगर व रुद्रपुर रेलवे स्टेशन तक रखा गया है।