Haldwani Violence : सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखना प्राथमिकता. डीएम की जनप्रतिनिधियों और धर्म गुरुओं से सहयोग की अपील.

हल्द्वानी : जिलाधिकारी वंदना ने शहर वासियों के साथ ही धर्म गुरुओं, जनप्रतिनिधियों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन नागरिकों को सुगम सुचारू सभी सुविधायें देने के लिए कृत संकल्प है।

शहर में शांति व्यवस्था के मद्देनजर आज नगर निगम सभागार में प्रशासन की ओर से जनप्रतिनिधियों और धर्म गुरुओं की बैठक बुलाई गई थी। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की कि वे आपराधिक प्रवृति के तत्वों की सूचना देने में अपनी भूमिका अदा करें, ताकि उन्हें सजा दिलवाई जा सके।

उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर में सभी धर्मों के लोग सौहार्द पूर्वक रहते हैं, हमें इसे बनाए रखना है। हल्द्वानी शहर की जनता हमारा परिवार है इसकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है। जिलाधिकारी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

जिलाधिकारी ने कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों को मानवीय सहायता समय-समय पर दी जा रही है। बनभूलपुरा में मोबाइल नेटवर्क कॉल चल रही है, केवल इंटरनेट सेवा बंद है। माहौल ठीक होते ही वहां सभी सुविधाएं सुचारू कर दी जाएंगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध है। उन्होंने कहा किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी होती है तो अधिकारियों से सम्पर्क कर उनकी समस्या का निदान किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में शहर के हालात खराब नही होने देंगे। अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा जिन लोगों ने गलत किया है उन्हें सजा दिलाने मे सहयोग करें। निर्दोष व्यक्तियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट एपी बाजपेयी, ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, रेखा कोहली, एएसपी हरबंस सिंह, थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के साथ ही गणमान्य व्यक्ति, धर्मगुरु आदि मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *