हल्द्वानी : बनभूलपुरा हिंसा में फरार चल रहे आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा है। मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक व उसके बेटे समेत नौ आरोपियों के पोस्टर जगह -जगह चस्पा किए जा रहे हैं। कई पुलिस टीमें उन्हें तलाश रही हैं।
बनभूलपुरा में आठ फरवरी को मलिक के बगीचे में अवैध रूप से बनाए गए नमाज स्थल व मदरसे को ध्वस्त करने को लेकर जबरदस्त हिंसा हुई थी। पथराव, आगजनी और गोलीबारी में पांच लोगो की मौत हुई और बड़ी संख्या में पुलिस, नगर निगम व मीडिया कर्मी घायल हुए थे। स्तिथि पर नियंत्रण पाने को हल्द्वानी शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा। हिंसा प्रभावित बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू अभी भी जारी है।
इस हिंसा में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अभी तक 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक अभी भी पकड़ से बाहर है। बीते दिवस अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।
इधर, पुलिस ने अब्दुल मलिक समेत फरार चल रहे नौ आरोपियों के पोस्टर जारी किए हैं। पोस्टर जगह – जगह पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सीसीटीवी के जरिये उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई कि जा रही है।
उपद्रवियों के बारे में सूचना देने के लिए पुलिस ने मोबाईल नंबर जारी किए हैं। सूचना मिले तो नैनीताल पुलिस को 9411112743/ 9411112741/ 9411110396 या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9411112979 व 9412087770 पर सूचित कर सकते हैं।