हल्द्वानी : बनभूलपुरा हिंसा में छह और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल 64 आरोपी जेल जा चुके हैं। मुख्य आरोपी समेत छह लोगों की कुर्की की जा चुकी है।
आठ फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की घटना हुई थी। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में पुलिस, निगम व मीडिया कर्मी घायल हुए।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मामले में तीन मुकदमे दर्ज किए गए। इन मुकदमों में पूर्व में 68 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब छह और आरोपी पकड़े गए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त निम्नवत हैं –
1. सुलेमान पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी शाहिद मर्चेंट वाले की दुकान
2. उमेर पुत्र स्वर्गीय राशीद निवासी लाइन नंबर 8, बिलाली मस्जिद के पीछे
3. समीर पुत्र स्वर्गीय मुस्तकीम निवासी लाइन नंबर 9
4. फैयाज पुत्र अय्यूब निवासी ताज मस्जिद के पीछे
5. जिशान पुत्र स्व0 जहीर खान ख्वाजा कॉलोनी इंद्रानगर
6. गुलजार पुत्र इसरार अहमद निवासी गोसिया मस्जिद के पीछे काबुल का बगीचा