
हल्द्वानी : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने बनभूलपुरा का दौरा कर घटना के बारे में जानकारी ली। टीम ने थाने का और घटना स्थल (मलिक के बगीचा ) का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार इक़बाल सिंह लालपुरा ने दो सदस्यों के साथ हल्द्वानी पहुंच कर हिंसा प्रभावित बनभूलपुरा का दौरा किया। सर्वप्रथम उन्होंने आगजनी प्रभावित थाना बनभूलपुरा का स्थलीय निरीक्षण किया। थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि घटना के वक्त थाने में कुल 11 सदस्यों का स्टॉफ था, जिसमें तीन मजिस्ट्रेट और पुलिस कार्मिक मौजूद थे। उपद्रवियों ने थाने को दोनों ओर से घेर लिया था। जिसके बाद थाने में आगजनी, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की गई।
बाद में टीम ने घटनास्थल मलिक के बगीचा का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और सदर एसडीएम पारितोष वर्मा से घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी घटना के बारे में बात की। उन्होंने कहा बनभूलपुरा में जो घटना हुई है, वह निंदनीय है। हम चाहते हैं कि यहां अमन और शांति बहाल हो। हमारी आप सभी से अपील है कि यहां अमन और शांति कायम करने में आप अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
स्थानीय लोगों, मौलाना और धर्मगुरुओं ने अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा से शांति और अमन बहाल करने की गुजारिश की। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि शासन और प्रशासन की तरफ से हमारा पूर्ण सहयोग किया गया है।









