कुमाऊं एसटीएफ ने पकड़ी 90 लाख की स्मैक. बरेली का रहने वाला है तस्कर. रुद्रपुर में बेची जानी थी स्मैक

हल्द्वानी : स्पेशल टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट ने 90 लाख की स्मैक पकड़ी है। तस्कर बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र का रहने वाला है। वह स्मैक रुद्रपुर में बेचने जा रहा था, तभी एसटीएफ ने उसे दबोच लिया।

एसटीएफ को एक तस्कर के स्मैक लाने की सूचना मिली थी। एसटीएफ टीम लगातार निगरानी कर रही थी। मंगलवार देर शाम सीओ आरबी चमोला व इंस्पेक्टर पावन स्वरूप ने किच्छा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से दरऊ रोड मोक्ष द्वार पुराना ईंट भट्टे के पास कार्रवाई कर संदिग्ध एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

तस्कर के पास से 323 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत 90 लाख से अधिक आंकी गई है। पकड़ा गया तस्कर बरेली में इज्जतनगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर का रहने वाला हामिद रजा पुत्र अहमद रजा (58) है।

एसटीएफ के मुताबिक अभियुक्त ने बताया कि बरामद स्मैक को वह बरेली से लेकर आया था। जिसे आज वह रुद्रपुर बेचने जा रहा था। पूछताछ में एएनटीएफ टीम को कई ड्रग्स तस्करों के बारे में पता चला है। हामिद रजा दो साल से स्मैक की तस्करी कर रहा था। वह बरेली, मीरगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा छेत्र में अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई कर चुका है। उसके पास मिली मोटर साइकिल को जब्त कर लिया गया है।

तस्कर को पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी व विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, कांसटेबल वीरेंद्र चौहान व इसरार अहमद प्रमुख थे।

सम्बंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *