Nainital Accident : कोटाबाग क्षेत्र में कार 500 मीटर खाई में गिरी. पांच लोगों की मौत

हल्द्वानी : नैनीताल- कोटाबाग ब्लॉक में बाघनी पुल के पास बड़ा हादसा हुआ है। कार पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई।

नैनीताल जिला मुख्यालय से करीब 45 किमी दूर कोटाबाग ब्लॉक क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। पंगोट-कोटाबाग कच्चे मोटर मार्ग पर कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार लोगों के शव कार से छिटककर बाहर गिर गए।

एसपी क्राइम और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस जवान और स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे हैं। दिल्ली नंबर की बताई जा रही है खाई में गिरी कार। कार सवार सभी लोगों को कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

जिस मार्ग पर हादसा हुआ है,वह पीएमजीएसवाई की है। सड़क पर मलबा पड़ा है,जिसे ग्रामीण हटाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन विभाग द्वारा लगातार नजरंदाज किया जाता रहा।

सम्बंधित खबरें