सरकारी कार्यालयों में लगाए जाएंगे सोलर पैनल, मुख्यमंत्री ने जारी किए निर्देश

देहरादून : राज्य के सरकारी कार्यालयों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सम्बन्ध में निर्देश जारी कर दिए हैँ।

सचिवालय में विभागीय कार्यों कि समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने ये निर्देश जारी किए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाने हेतु प्रारंभ होने वाली ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ के संबंध में चर्चा कि गई।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गई एक करोड़ लोगों के लिए प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना लाभकारी है। उन्होंने अधिकारियों को सभी सरकारी कार्यालयों में सोलर पैनल अनिवार्य लगवाने के निर्देश दिए। साथ कहा कि बड़े व्यावसायिक भवनों में भी इसे अनिवार्य रूप से लगवाया जाए।

मुख्यमंत्री ने सभी विकास प्राधिकरणों को निर्देश दिए कि नक्शा पास करते समय इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे हम काफी ऊर्जा की बचत कर सकेंगे।

बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आंनद बर्द्धन, डीजीपी अभिनव कुमार, राज्य अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्यमंत्री सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पांडेय, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें