Transfer Police Inspector : कुमाऊं में 16 पुलिस निरीक्षकों के तबादले .डीआईजी ने किया फेरबदल.तीन वर्ष पूर्ण होने पर हुए स्थानंतरित ,

हल्द्वानी : लोकसभा चुनाव और तीन वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर कुमाऊँ मंडल में 16 पुलिस निरीक्षकों को स्थानंतरित किया गया है। डीआईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने ये फेरबदल किया है।

उधमसिंह नगर जनपद से पांच निरीक्षकों को पहाड़ के जिलों में स्थानंतरित किया गया है। वहीं अल्मोड़ा जनपद से 5,पिथौरागढ़ से 3,बागेश्वर से 2 और जनपद नैनीताल से एक निरीक्षक का तबादला किया गया है।

ऊधमसिंह नगर जिले से इंस्पेक्टर बसंती आर्य को अल्मोड़ा, इंस्पेक्टर विजेंद्र शाह को पिथौरागढ़, जगदीश सिंह देउपा को अल्मोड़ा, इंस्पेक्टर सलाउद्दीन को बागेश्वर स्थानंतरित किया गया है। इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह को नैनीताल से पिथौरागढ़ भेजा गया है।

अल्मोड़ा जिले से इंस्पेक्टर अरुण कुमार, राजेश यादव और इंस्पेक्टर नासिर हुसैन को पिथौरागढ़ स्थानंतरित किया गया है। इंस्पेक्टर श्वेता दिगारी और इंस्पेक्टर अजय लाल शाह का अल्मोड़ा से बागेश्वर जनपद में तबादला किया गया है।

इसके आलावा इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत और इंस्पेक्टर त्रिलोक राम को बागेश्वर से अल्मोड़ा ट्रांसफर किया गया है। पिथौरागढ़ जिले से इंस्पेक्टर प्रभात कुमार को बागेश्वर, हिमांशु पंत को अल्मोड़ा और इंस्पेक्टर मोहनचंद पांडे को बागेश्वर जनपद भेजा गया है।

सम्बंधित खबरें