Reliance jewellery showroom robbery : चिन्हित गैंग बेहद शातिर : हर वारदात के लिए अलग लडकों का इस्तेमाल. जेल में बंद बदमाशों को करता है हायर

देहरादून : रिलायंस ज्वैलर्स शोरूम डकैती में चिन्हित हुए गैंग बेहद शातिर है। सरगना हर वारदात से पहले गैंग के लिए नए लडकों को हायर करता है। खास तौर पर बिहार और पश्चिम बंगाल की जेलों में बंद बदमाशों को लिया जाता है।

राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलर्स शोरूम में वारदात करने वाले गैंग की
मोडस ऑपरेंडी सामने आई है। गैंग सरगना सुबोध उर्फ छोटू बेहद शातिर है। सुबोध हर वारदात के लिए नए सिरे से गैंग बनाता है। बिहार और पश्चिम बंगाल की जेलों में बंद बदमाशों को गैंग में शामिल किया जाता है।

गैंग में शामिल सदस्य आपस में परिचित नहीं होते हैं। वह सरगना से ही संपर्क में रहते हैं। प्रत्येक टॉस्क के लिए 5 से 10 लाख रुपए एडवांस में दिए जाते हैं। घटना के लिए सरगना वाहनों, मोबाइल तथा हथियारों का इस्तेमाल सरगना द्वारा किया जाता है।

सरगना ही टारगेट का चयन करता है। गैंग में शामिल सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाती है। घटना के वक्त गैंग के सदस्य सरगना के संपर्क में रहते हैं। गैंग में शामिल सदस्यों के एक-दूसरे से परिचित नहीं होने से पुलिस को गैंग को दबोचने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है।

Reliance Jewellery showroom robbery : बिहार के सुबोध उर्फ छोटू गैंग ने डाली थी रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में डकैती. गैंग की तलाश में दून पुलिस की कई राज्यों में दबिश

सम्बंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *