हल्द्वानी : ऊधमसिंह नगर जिले में पुलिस विभाग में खलबली मचाने वाले अश्लील ऑडियो के आरोपी इश्कबाज इंस्पेक्टर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी ने निलंबित कर दिया है। अब प्रकरण की विस्तार से जांच शुरू हो गई है।
विधायक तिलकराज बेहड़ ने एक थाना प्रभारी पर वहीं की रहने वाली एक युवती के साथ अश्लील ऑडियो का प्रकरण डीजीपी के समक्ष उठाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने तत्काल प्रकरण की जांच कर चौबीस घंटे में रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया। पुलिस कार्यालय में आदेश पत्र आते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने प्रकरण की तफ्तीश जिले की महिला आईपीएस अफसर निहारिका तोमर से करवाई।
चौबीस घंटे की प्रारंभिक पड़ताल के बाद आई रिपोर्ट के आधार शुक्रवार की दोपहर एसएसपी ने अश्लील ऑडियो प्रकरण के आरोपी थाना प्रभारी को निलंबित कर पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया अश्लील ऑडियो की पुष्टि हो चुकी है। एक पीड़िता के साथ इस प्रकार का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल जांच पूर्ण होने तक थाना प्रभारी को पुलिस लाइन में अटैच किया गया है और प्रकरण की हर पहलू की जांच की जा रही है।