Udham Singh Nagar: काशीपुर में आग में जिंदा जला डंपर चालक, एनएच-74 पर आमने-सामने भिड़े दो डंपर. दूसरे डंपर के चालक ने कूदकर बचाई जान

काशीपुर : जसपुर-काशीपुर के बीच एनएच -74 पर मंगलवार की सुबह दो डंपरों में आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद दोनों में आग गई। एक डंपर का चालक आग में जिंदा जल गया, जबकि दूसरे डंपर के चालक ने कूदकर जान बचाई। इसके चलते कुछ देर तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा।

जानकारी के मुताबिक नेशनल हाइवे-74 पर टोल टैक्स निकलने के बाद शिवराजपुर पट्टी के पास मंगलवार सुबह करीब पांच बजे दो डंपरों में आमने-सामने से जोरदार भिडंत हो गई। टकराने के बाद दोनों डंपरों में आग लग गई। इसमें जसपुर की तरफ से आ रहे डंपर का चालक उसमें फंस गया और आग की चपेट में आ गया। जब तक आसपास के लोग आग बुझाते बुरी तरह जल जाने से चालक की मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरे डंपर के चालक ने कूदकर जान बचाई। काशीपुर से जा रहे डंपर में रेता भरा था जबकि सामने से आया डंपर खाली था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। मृतक चालक कालागढ़ निवासी रवि कुमार पुत्र रणवीर सिंह (28) था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना के बाद हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। काशीपुर एसपी अभय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बधित होते यातायात को सुचारू कराया।

सम्बंधित खबरें