Weather Update: उत्तराखंड में कड़कड़ाती ठंड. हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरे का येलो अलर्ट. 17 जनवरी के बाद बारिश की सम्भावना

देहरादून : उत्तराखंड में शनिवार को मौसम भले ही सामान्य हो गया पर कड़कड़ाती ठंड से राहत नहीं मिली है. हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश न होने तक सूखी ठंड इसी तरह परेशान करेगी। मैदानी इलाकों में दूसरे दिन भी कोहरा छाने और पाला पड़ने से शीत दिवस जैसी स्थिति रही।

शनिवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 20.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सुबह से ही कोहरा छाने और पाला पड़ने की वजह से मैदान से लेकर पहाड़ तक शीतलहर ने परेशान किया।दिन भर कोहरा छाने, सर्द हवाएं चलने से कंपकपी छूट गई।

बीते दिवस पंतनगर का अधिकतम तापमान एक डिग्री कमी के साथ 17.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान पांच डिग्री बढ़ोतरी के साथ 17.8 और नई टिहरी का भी एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 16.6 डिग्री रहा.

रविवार को कुछ इलाकों में धूप निकलने से राहत मिली है. लेकिन मैदानी क्षेत्रों में स्तिथि जस की तस बनी है. कोहरे की वजह से कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है.

मौसम विज्ञान केंद्र ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.

मौसम के बदलते पैटर्न से इस साल विंटर बारिश न होने तक विंड चिल इफेक्ट जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, इफेक्ट खत्म होने के बाद ही बादल बरसेंगे। मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान के अनुसार 17 जनवरी के बाद प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।

सम्बंधित खबरें