खटीमा (ऊधमसिंह नगर) : आकाशीय बिजली गिरने से सैजना गांव में सगे भाई व बहन की मौत हो गई। दोनों खेत में धान के पौध की रोपाई कर रहे थे। कुछ ही दूरी पर मौजूद दो भाई और मां बाल-बाल बच गई।
जानकारी के मुताबिक सैजना निवासी संक्रांति देवी सोमवार को सुबह अपने पुत्रों गोविंद सिंह राणा, सुमित सिंह राणा, हरीश सिंह राणा और पुत्री सुहावनी को साथ लेकर खेत में धान की रोपाई करने गई थीं। सुबह करीब साढ़े सात बजे तेज बारिश के साथ बिजली चमकने लगी।
इसी दौरान एकाएक आसमान से आकाशीय बिजली खेत में आ गिरी। जिससे धान की रोपाई कर रहे सुमित सिंह राणा (20) और सुहावनी (22) उसकी चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। खेत में कुछ दूरी पर काम रहे गोविंद, हरीश और संक्रांति देवी बाल बाल बच गई। दो मौतें होने से मौके पर कोहराम मच गया। घटना के बाद दोनों शवों को खटीमा के उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां शवों का पोस्टमार्टम किया गया।
तहसीलदार हिमांशु जोशी, हल्का पटवारी अंकित सक्सेना ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा ने घर पर और पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने नागरिक अस्पताल में पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। विधायक भुवन कापड़ी ने भी पीड़ित परिवार से घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सांत्वना दी। तहसीलदार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा मद से मुआवजा दिलाया जाएगा।