देहरादून : विजिलेंस ने जीएसटी कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। रेस्टोरेंट के बिलों में कमियां बता कर भारी जुर्माने के दबाव में की जा रही थी रिश्वत की मांग। असिस्टेंट कमिश्नर के देहरादून स्थित आवास की भी तलाशी ली गई है।
विजिलेंस टीम ने मंगलवार को जीएसटी कार्यालय लक्ष्मी रोड, डालनवाला में छापा मारकर असिस्टेंट कमिश्नर शशिकांत दुबे को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम-2018) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोप है कि असिस्टेंट कमिश्नर शशिकांत दुबे द्वारा शिकायतकर्ता से रेस्टोरेंट के बिलों में जीएसटी के नियमों के क्रम में कमियां बताकर भारी जुर्माने का दबाव बनाकर रिश्वत मांगी गई थी। इसके बाद टीम ने दुबे के देहरादून आवास पर तलाशी ली। टीम उनकी चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी कर रही है।
विजिलेंस विभाग इससे पहले राज्य कर समेत लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर चुका है। वरिष्ठ पुलिक अधीक्षक विजिलेंस धीरेंद्र सिंह गुंज्याल ने ट्रैप टीम को नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की है। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार की रोकथाम को राज्य सरकार ने टोल फ्री नंबर 1064 भी जारी किया है। शिकायत करने वाले का नाम एवं नंबर गुप्त रखा जाएगा।