नैनीताल : नैनीताल एसओजी टीम को उत्तराखंड में स्मैक की सबसे अधिक मात्रा बरामद करने में सफलता मिली है। बरेली में तैनात एक सिपाही समेत तीन तस्करों के कब्जे से एक किलो स्मैक बरामद की गई है। इस स्मैक की कीमत एक करोड़ आंकी गई है।
उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त बनाने को “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने एसओजी समेत कई टीमों को ड्रग्स माफिया को नेस्तनाबूत करने को लगाया गया है।
पुलिस के अनुसार नोडल अधिकारी एएनटीएफ एवं एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्र, एसपी सिटी हरवंस सिंह तथा क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता के पर्यवेक्षण में टीम जुटी थी। एसओजी और लालकुआं पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल स्पलैन्डर प्लस (UK-19-8276) पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई।
कोतवाली लालकुआ में तीनों के खिलाफ धारा- 8/21/60 अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।तस्करी में संलिप्त वाहन को सीज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में रविंद्र सिंह (27 ) मूलरूप से बागपत जिले के ग्राम सिलाना का रहने वाला है। वर्तमान में वह बरेली में पुलिस ने तैनात है। अन्य दोनों आरोपियों में दुनका आनंदपुर ( बरेली) निवासी मोरपाल और आजादनगर (बरेली) निवासी अर्जुन पांडे हैं।
कुल 1075.1 ग्राम स्मैक बरामद
● मोरपाल से- 420.9 ग्राम स्मैक बरामद
● अर्जुन पाण्डे से 439.9 ग्राम स्मैक बरामद
● रविन्द्र सिंह से 214.3 ग्राम स्मैक बरामद
पुलिस टीम को 27500 रुपए इनाम
इस सफलता पर पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने 25 हज़ार रुपये एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने 2,500 रूपये इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस टीम
क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता, उपनिरीक्षक गौरव जोशी, कांस्टेबल दयाल नाथ,चन्द्र शेखर, अशोक कम्बोज , भानु प्रताप SOG, दिनेश नगरकोटी SOG