
हरिद्वार : मंगलौर थाना क्षेत्र में रविवार देररात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। गन्ने के खेत में छिपे उसके दो साथियों को भी पकड़ लिया गया। तीनों बदमाशों ने तीन दिन पहले दो लोगों को गोली मार दी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मंगलौर थाना कोतवाली पुलिस की टीम रविवार देर रात 12 बजे चेकिंग कर रही थी। तभी उधर आ रही एक बाइक एकाएक वापस मुड़ी, मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने बाइक का पीछा शुरू कर दिया। बाइक पर तीन लोग सवार थे। पीछा कर रही पुलिस को रोकने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसने बताया कि वह सनी उर्फ प्रशांत पुत्र कैलाश चंद (23) है। इस बीच उसके दोनों साथी भागकर गन्ने के खेत में छिप गए। बाद में पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया। इनमें मुंडलाना निवासी अंकुश उर्फ रांझा पुत्र राजपाल (24,) व खतौली (मुजफ्फरनगर ) के ग्राम पिपलेड़ा निवासी अभिषेक उर्फ रोबिन पुत्र अनिल है।
तीनों मंगलौर कोतवाली में दर्ज हत्या व जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे थे। लेनदेन के विवाद में बीती 28 फरवरी को लंढोरा में दो भाइयों इकराम व ताजिम पुत्रगण जाहिद को गोली मार दी थी। जिसमें इकराम की मौत हो गई, जबकि ताजिम का इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से 315 बोर का एक – एक तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।