देहरादून : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन के प्रवास पर केदारनाथ में हैं। सोमवार को राहुल गांधी ने बाबा केदार की पूजा की और श्रद्धालुओं को भंडारा परोसा। राहुल ने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के दर्शन किए और भैरव मंदिर में पूजा की।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केदारनाथ में तीन दिवसीय प्रवास पर हैं। आज सोमवार को राहुल गांधी ने श्रद्धालुओं को भंडारा परोसा। इससे पहले माथे पर चंदन का टीका लगाकर जब राहुल गांधी बाबा के केदार की आरती में शामिल हुए तो उन्हें देखने के लिए समर्थकों की भीड़ जुट गई।
इससे पूर्व राहुल गांधी ने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के भी दर्शन किए। पुजारी ने राहुल गांधी को वहां पूजा अर्चना कराई। राहुल गांधी आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर काफी देर तक ध्यान की मुद्रा में रहे।
इसके बाद कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं के साथ पैदल भैरव मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने पूजा कर परंपरानुसार रोट चढ़ाए। बता दें कि भैरव को केदारनाथ के क्षेत्रपाल के रूप में पूजा जाता है।
रविवार को राहुल गांधी बाबा केदार की सांयकालीन आरती में शामिल हुए। वह शाम 5.30 बजे आरती स्थल पर पहुंचे और हाथ जोड़कर बाबा का ध्यान किया। इसके बाद उन्होंने अपने हाथों से आरती में शामिल होने आए भक्तों को चाय पिलाई। राहुल ने वहां पहुंचे समर्थकों को निराश नहीं किया और सबको हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि तीर्थपुरोहित समाज का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस नेता से मुलाकात कर तीर्थपुरोहितों की समस्या पर चर्चा करेगा।
वर्ष 2015 में 23 अप्रैल को राहुल गांधी गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग की 16 किमी दूरी तय कर केदारनाथ पहुंचे थे। उस वक्त राहुल ने लिनचोली में रात्रि प्रवास किया था। 24 अप्रैल को वह श्रीकेदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर मंदिर में पहुंचे थे और करीब पांच घंटे तक धाम में रहे थे।