फौजी नितिन ढाका सिक्किम में शहीद. बादल फटने वाली घटना की चपेट में आ गए थे

बिजनौर : सिक्किम में सेना में तैनात नितिन ढाका शहीद हो गए। वह बादल फटने की घटना की चपेट में आ गए थे।

मालूम हो कि बिजनौर जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर नितिन कुमार ढाका पुत्र राजेश सिंह वर्ष 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। उसी साल नितिन की शादी ग्राम गाजीपुर थाना नूरपुर मैं योगेश कुमार की पुत्री माला से हुआ। उनका चार वर्ष का पुत्र मोक्ष है।

नितिन वर्तमान में सिक्किम में तैनात थे। हाल ही में वहां हुई बादल फटने की घटना में फौजी नितिन कुमार शहीद हो गए। नितिन का पार्थिव शरीर 17 फरवरी को उनके पैतृक गांव भवानीपुर पहुंचा। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

सदर विधायक सूची मौसम चौधरी व डॉ नीरज चौधरी, डॉ बीरबल सिंह भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर समेत सभी ग्रामवासियों ने अंतिम विदाई दी। क्षेत्रवासियों ने शहीद नितिन कुमार अमर रहे के नारे के साथ अंतिम विदाई दी।

सम्बंधित खबरें