Udham Singh Nagar : 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हाथी की मौत, दिनेशपुर में टांडा रेज से सटे क्षेत्र में हुआ हादसा

रुद्रपुर : ऊधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर में सोमवार की रात बड़ा हादसा हो गया। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर हाथी की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज से सटे जयनगर नंबर तीन में सोमवार रात को 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर हाथी की मौत हो गई। मंगलवार सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो उन्हों पुलिस प्रशासन व वन विभाग के अफसरों को सूचित किया। मृतक हाथी नर था और उसकी उम्र 8 से 10 साल आंकी जा रही है। मौके पर 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन के तार काफी नीचे तक लटके हैं। जंगल से खेतों की तरफ आ रहे हाथी की पीठ इस लाइन में छू गई जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन को ऊंचा करने के लिए ऊर्जा निगम को कई बार कहा गया है। लेकिन विभाग द्वारा इसे नजरंदाज किया जा रहा है। माना जा रहा है कि हाथी भोजन-पानी की तलाश में आबादी की ओर आया होगा तभी करंट की चपेट में आ गया। वन कर्मी ट्राले से मृतक हाथी को टांडा रेंज ले गए हैं। वहां हाथी के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे दफना दिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *