Dehradun crime : दुराचार का झूठा आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग की सदस्या गिरफ्तार. दून पुलिस ने ओडिसा से किया गिरफ्तार

प्लेसमेंट एजेंसी खोलकर रखवाते थे नौकरानी. नौकरानी गृहस्वामी पर दुराचार का आरोप लगाकर करते थे ब्लैकमेल. पूरे नेटवर्क के साथ मिलकर वसूलते थे रंगदारी. गैंग की दो सदस्य पूर्व में हो चुकी हैं गिरफ्तार

Dehradun crime : दुराचार का झूठा आरदेहरादून : दून पुलिस ने दुराचार का झूठा आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग की एक सदस्या को ओडिसा से पकड़कर लाया गया है।

कर्जन रोड़,देहरादून निवासी अमरजीत सेठी पुत्र देशराज सेठी इस गैंग का शिकार हुए थे। डालनवाला थाने में अमरजीत सेठी की ओर से पिछले वर्ष गैंग के खिलाफ षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी व ब्लैकमेल कर रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें प्रोमिला मुण्डा, अनीता मुण्डा, सुनीता उर्फ बुधानी टोपो निवासीगण- सुन्दरगढ (ओडिसा), तबरेज खान निवासी- गुमला ( झारखण्ड), रेनू तूरा, कमलेश कुमारी और उपेन्द्र शर्मा निवासीगण- दिल्ली को नामजद कराया था।

पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण द्वारा षडयन्त्र के तहत अभियुक्ता प्रोमिला मुण्डा और सुनीता टोपो उर्फ बुधनी को
अमरजीत सेठी के घर पर नौकरानी रखवाया था। प्लेसमेंट एजेन्सी के संचालक अभियुक्त तबरेज खान के माध्यम से नौकरानी को रखा गया था।

कुछ दिनों बाद मौका पाकर नौकरानी ने अमरजीत व उसके पुत्र पर ब्लैकमेल करने की नीयत से दुराचार का झूठा आरोप लगा दिया। इसी के साथ 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगे। मना करने पर अभियुक्तगण ने पिता-पुत्र के विरुद्ध दिल्ली में जीरो FIR लिखवा दी। इसी के दबाव में वादी से 12 लाख रुपये रंगदारी वसूल ली।

इधर, पुलिस ने जांच के दौरान अभियोग की विवेचना के दौरान उक्त धनराशि में से तीन लाख रुपये बरामद कर लिए। इसी क्रम में पुलिसने अभियुक्तगणों के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर लिए। अभियुक्त रेनू तुरा व कमलेश कुमारी को 20 अगस्त को दिल्ली जेल में बंद हैं। अभियुक्ता अनीता मुण्डा पत्नी मंगरा मुण्डा (47) को 13 अक्तूबर को उसके घर ग्राम सरनाटोली लाठीकाटा, जिला- सुन्दरगढ़ (ओडिसा) से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता का न्यायालय CJM सुन्दरगढ़ ,ओडिसा से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर उसे यहां लाया गया है।

सम्बंधित खबरें