Kedarnath Dham: केदार बाबा के दर्शन को उमड़ रहा भक्तों का हुजूम, बढ़ती भीड़ की वजह से केदारनाथ में गर्भ गृह के दर्शन बंद

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर बद्री-केदार मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लिया है. अब भक्तों के लिए मंदिर के गर्भगृह में जाकर दर्शन बंद कर दिए गए हैं. अब सभा मंडप से ही दर्शन कराए जा रहे हैं. भैया दूज पर बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट

केदारनाथ : बाबा केदार के दर्शन के लिए इन दिनों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। प्रतिदिन 18 से 20 हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। भीड़ के मद्देनजर गर्भगृह में जाकर दर्शन करने पर रोक लगा दी गई है।

केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन पहुंच रहे हैं। भीड़ को देखते हुए बद्री-केदार मंदिर समिति ने फिलहाल मंदिर के गर्भ गृह के दर्शन बंद कर दिए गए हैं। अब मंदिर के सभा मंडप से ही भक्तों को बाबा केदार के दर्शन कराए जा रहे हैं।

इन दिनों श्राद्ध पक्ष चल रहा है। प्रत्येक दिन 18 से 20 हजार तीर्थ यात्री केदार बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं, लेकिन भक्तों को दूर से ही दर्शन कराए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं में समिति के इस फैसले को लेकर आक्रोश है। उनका आरोप है कि वीआईपी को तो गर्भगृह में ले जाकर दर्शन कराए जा रहे हैं। चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष और केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने भी समिति के इस फैसले पर नाराजगी जताई है।

बाबा केदार के दर्शन को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। देश-विदेश से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मंदिर के आसपास भक्तों की एक किमी लंबी लाइन देखी जा सकती है। भक्तों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। अभी तक इस बार करीब 14 लाख 50 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार का दर्शन कर चुके हैं।

माना जा रहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले केदारनाथ यात्रा का रिकॉर्ड टूट सकता है। 16 लाख से अधिक भक्तों के केदारनाथ धाम पहुंचने का अनुमान है। भैया दूज पर केदारनाथ के कपाट बंद होने हैं।

भक्त पैदल, घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी और हवाई सेवा से केदारनाथ की यात्रा कर रहे हैं। आठ हेली सेवाएं केदारनाथ यात्रा के लिए संचालित हो रही हैं। इनकी एडवांस बुकिंग फुल चल रही है। बाबा केदार के मंदिर परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं है।