देहरादून : दून पुलिस ने महिलाओं को झांसा देकर आभूषण ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक शांति विहार फेज-3 निवासी नवीन सिंह गुंसाई ने सात अक्टूबर को थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज कराया था। नवीन ने बताया कि उसकी मां सरोजनी देवी सात अक्तूबर को मोथोरावाला चौक पर देहरादून से चम्बा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। वहां कार सवार व्यक्ति आकर रुका जिसने उनसे ऋषिकेश जाने के लिए पूछा। इसके बाद सरोजनी देवी व दो अन्य सवारियां (एक महिला व एक पुरुष) कार में बैठ गए।
रिस्पना पुल पहुंचने पर कार चालक द्वारा आगे चैकिंग की बात कहते हुए पीछे बैठी सवारियों से अपने समस्त आभूषण एक लिफाफे में रखने को कहा, जिस पर सरोजनी देवी व उनके साथ बैठी महिला ने भी अपने आभूषण उतारकर उस लिफाफे में रख दिए। बाद में चालक ने सरोजनी देवी को कोई अन्य लिफाफा देकर मोहकमपुर के पास उतार दिया। नीचे उतरकर सरोजनी देवी ने लिफाफे को खोला तो उसमें अखबार के टुकड़े भरे थे।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि घटना को चार अभियुक्तों ने अंजाम दिया। घटना स्थल व उसके आस-पास के मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो उक्त घटना में दिल्ली नंबर की कार का प्रयुक्त होना प्रकाश में आया। इसके बाद पुलिस ने मुख्य अभियुक्त इन्द्रजीत सिंह को घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
इंद्रजीत से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने उसके साथी अमन कुमार, कमल तथा तमन्ना को दिल्ली में अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों ने ठगी गई ज्वैलरी को बैंक में गिरवी रख दिया था। उससे मिली रकम अभियुक्तों से बरामद कर ली गई।
अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने देहरादून में एक महिला से धोखाधड़ी कर उससे एक मंगलसूत्र, 02 कान की एयर रिंग तथा 01 अंगूठी ठग ली थी। प्रात गहनों को अभियुक्त तमन्ना ने आईआईएफएल फाइनेंस कम्पनी मयूर विहार फेज 1 नई दिल्ली में गिरवी रखकर 67000 रु.का लोन प्राप्त किया था।अभियुक्त इन्द्रजीत वर्ष 2017 में ठगी के मामले में थाना मसूरी जिला गाजियाबाद से तथा अभियुक्त कमल का थाना मधु विहार दिल्ली से हत्या के प्रयास में जेल जा चुके हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-इन्द्रजीत सिंह (35) पुत्र रघुवीर सिंह निवासी: 19/269 त्रिलोकपुरी दिल्ली
2- कमल (35) पुत्र राम किशन निवासी: 33/210 त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार फेेज 1 दिल्ली
3- अमन कुमार(26) पुत्र सुरेश कुमार निवासी: 29/285 त्रिलोकपुरी दिल्ली
4- तमन्ना (20) पत्नी मौ0 जावेद निवासी: ई-36 बी/136 अम्बेडकर कैम्प त्रिलोकपुरी, चिल्ला सरोदा खादर, पूर्वी दिल्ली
बरामद सामान
1- 40,000 रू. नगद (ठगी गई ज्वैलरी को गिरवी रखकर प्राप्त धनराशि में से)
2- घटना में प्रयुक्त वाहन (डीएल-04-सीएएफ-6256)
3- चार मोबाइल फोन