हरिद्वार : लक्सर रोड स्थित पजनहेड़ी गांव के इलाके में आम के हरे-भरे बगीचे में सुबह से पेड़ों पर आरी चलाई जा रही है। सरकारी तंत्र की मिलीभगत से भू माफिया द्वारा यह कटान किया जा रहा है।
जिले में भू माफिया बेलगाम हो रहे हैं। प्लॉटिंग के लिए जहां-तहां हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। लक्सर रोड स्थित ग्राम पजनहेड़ी क्षेत्र में सुबह से आम के हरे पेड़ काटे जा रहे हैं।
चर्चा है कि एक बिल्डर के इशारे पर ये पेड़ काटे जा रहे हैं। वहां प्लॉटिंग की तैयारी है। वन विभाग के रेंजर का कहना है कि उन्हे इस संबंध में जानकारी नहीं है। बाग काटने की परमीशन उद्यान विभाग से होती है। उद्यान विभाग के अफसरों से इस संबंध में जानकारी की जा रही है।