हल्द्वानी : नशे की रोकथाम को पुलिस का तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। शनिवार को एसओजी और हल्द्वानी पुलिस ने दो तस्करों को दबोच कर उनके कब्जे से एक किलो पांच ग्राम चरस बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नशा उन्मूलन अभियान के तहत सघन चेकिग की जा रही है। इसी क्रम में सीओ हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धोनी व और कोतवाल हरेंद्र चौधरी के निर्देशन में शहर में चेकिंग की जा रही है ।
शनिवार को उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक के नेतृत्व में टीम ठंडी सड़क पर चेकिंग में जुटी थी। इसी दौरान संस्कृति कला केन्द्र महाविद्यालय के पास (UK04 AN 3881) पर सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 01 किलो 05 ग्राम चरस बरामद की गई।
दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है । पकड़ा गया एक आरोपी मो अनीस सिविल लाइन अलीगढ़ का और दूसरा विक्रम सिंह ग्राम कोटली, ओखलकांडा (नैनीताल) का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक अनीस ने बताया कि पहाड़ की चरस की अलीगढ़ में खूब मांग है, और वह वहां महंगे दाम पर बिकती है। इसी सिलसिले अनीस पहाड़ आया था, तभी उसकी ओखलकांडा निवासी सुरेश से जन-पहचान हो गई। सुरेश ने चरस की व्यवस्था की और फिर अपने दोस्त विक्रम के हाथों चरस भिजवा दी। आज विक्रम चरस लेकर आया था, तभी उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार अनीस के कब्जे से चरस खरीदने के लिए लाए गए 57400 रूपए भी बरामद किए गए हैं। स्कूटी को भी दाखिल कर लिया गया है। उधर, फरार सुरेश के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 29 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुट गई है।