PM Modi Jageshver dham visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की

अल्मोड़ा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अल्मोड़ा के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की।

पीएम मोदी का अल्मोड़ा पहुचंने पर जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी अल्मोड़ा के पनुवानौला में अपनी गाड़ी से उतर गए और लोगों का अभिवादन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाग़म्बर वस्त्र ओढ़ाकर पीएम का स्वागत किया। पीएम मोदी ने जागेश्वर मंदिर में प्रवेश कर मत्था टेका। 11 पुरोहितों ने पीएम मोदी का स्वस्तिवाचन किया। पीएम मोदी ने जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की। धाम स्थित हनुमान मंदिर में भी पूजा की। धाम स्थित महामृत्युंजय मंदिर में पूजा, संकल्प और साधना भी की।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गए। जहां वह योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

सम्बंधित खबरें