PM Modi Pithauragarh visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मद्देनजर मुख्यमंत्री धामी पहुंचे पिथौरागढ़. एयरपोर्ट, सभा स्थल पर लिया तैयारियों का जायजा

पिथौरागढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 अक्तूबर को कुमाऊं के दौरे पर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पिथौरागढ़ पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ पहुंच कर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी एयरपोर्ट पर वायुयान लैंडिंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने एसएस वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम में सभास्थल पहुंच कर मंच व्यवस्था, सीटिंग अरेंजमेंट,साउंड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, टेण्ट, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को देखा। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं त्रुटि रहित करने सहित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी रीना जोशी , मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल आदि उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें