रामनगर: बाघ और अन्य वन्य जीवों के लिए प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सीजन 15 नवंबर से शुरू हो रहा है। ढिकाला जोन के गेट भी 15 नवंबर को खुल रहे हैं।
कॉर्बेट प्रशासन अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ है। कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने शनिवार को 15 नवंबर से डे विजिट पर ढिकाला भ्रमण पर ले जाने वाले टैंकरों और उनके दस्तावेजों की जांच की।15 नवंबर को ढिकाला जोन का गेट खुलते ही जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का पर्यटन सत्र शुरू हो जाएगा।
कॉर्बेट प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। सड़कों की मरम्मत से लेकर रात्रि विश्राम गृह के कमरों की कमियों को दुरस्त किया जा रहा है। शनिवार को कॉर्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने डे विजिट के दौरान पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले आठ कैंटर वाहनों की जांच की।
वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि डे विजिट के दौरान पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले आठ कैंटर वाहनों की जांच की गई। कुछ वाहनों में मेडिकल किट और फायर सिलेंडर मौजूद नहीं थे। जिसको लेकर उन्हें निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि पर्यटन सीजन शुरू होने के बाद इन वाहनों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाएगा।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन मुख्य रूप से रॉयल बंगाल टाइगर, जंगली भालू और एशियाई हाथी के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा यहां पर तेंदुए, चित्तीदार हिरण, सांभर हिरण, हॉग हिरण, लंगूर, जंगली सुअर, मगरमच्छ समेत कई अन्य सरीसृप देखने को मिल जाएंगे।
रामनगर से ढिकाला जोन की दूरी करीब 20 किमी है। ढिकाला जोन के नजदीक का रेलवे स्टेशन रामनगर ही है। सबसे नजदीक उधमसिंह नगर जिले का पंतनगर एयरपोर्ट है। दिल्ली से ढिकाला जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की दूरी करीब 300 किमी है।